Uri : The Surgical Strike Movie Review in Hindi, Star Rating, Budget: साल 2016 में जम्मू-कश्मीर में स्तिथ सेना के उरी बेस कैंप में हुए आतंकी हमले में का मुहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने सिमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की कहानी पर बनी फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ आज 11 जनवरी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है| इस फिल्म में इंडियन आर्मी के जवानों के द्वारा अंजाम दी गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को दर्शाया गया है| बॉलीवुड में देशभक्ति से जुड़ी हमेशा से ही फिल्में बनती रही है और अब ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है| इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है और इसकी प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला है|
‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ मूवी रिव्यु
इस फिल्म की कहानी में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी से दिखाया गया है| इसमें दिखाया गया है की कैसे भारतीय सेना के जाबांज अफसर और जवानों ने आतंकियों को मार गिराया और कैसे इस मिशन को अंजाम दिया गया| सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य हीरो जवान विहान शेरगिल की कहानी दिखाई गई है| विहान शेरगिल और उनके अन्य साथियों ने कैसे सिमा पार जाकर आतंकियों को मारने का पूरा जाल बुना| इस फिल्म
‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ रेटिंग
इस फलम में विहान शेरगिल का किरदार विक्की कौशल | फलम का ट्रेलर ही काफी रोमांचक है और जब फिल्म भारतीय सेना से जुड़ी हो तो देशभक्ति की भावना जाग्रत होना स्वाभाविक है| विक्की कौशल और यामी गौतम इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है| सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी को बखूबी पड़े पर्दे पर उत्तारा गया है|
#OneWordReview…#UriTheSurgicalStrike: IMPACTFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Uri is one film that *should* be watched… Absorbing screenplay, superbly executed combat scenes, efficient direction [Aditya Dhar]… #Uri is thrilling, gripping, instills patriotism, without getting jingoistic. pic.twitter.com/tTkEE1H50u— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019
इस फिल्म में परेश रावल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रोल में नजर आएँगे| फिल्म के ट्रेलर में परेश रावल के अलग ही अंदाज में दिख रहे है और सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हुए देखे गए| अब सबसे बड़ी बात यह है की सर्जिकल स्ट्राइक की इस पूरी कहानी को बॉलीवुड पर कैसे उत्तारी गई और दर्शकों को कितनी पसंद आती है|
फिल्म की स्टारकास्ट
विक्की कौशल – मेजर विहान सिंह शेरगिल
परेश रावल – अजीत डोभाल
यामी गौतम – पल्लवी शर्मा
योगेश शर्मा – पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
मोहित रैना – कैप्टन करण कश्यप
क्यों देखे ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म
आपके मन में एक सवाल उठा रहा होगा की क्यों इस फिल्म को देखना चाहिए? तो हम आपको बता दें की सबसे पहले तो यह फिल्म देशभक्ति और इंडियन आर्मी के सफल मिशन पर आधारित है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए? इस फिल्म के डायलॉग बड़े दमदार है और आप में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने में कामयाब होंगे| इस फिल्म की टीम मेहनत और जवानों के हौसले को बढ़ाने के लिए इस फिल्म को जरूर देखे|
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ मूवी रिव्यु, स्टार-रेटिंग
‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म का बजट कितना है?
बताया जा रहा है की इस फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ है और अब यह देखना होगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बिज़नेस करने में सफल होगी?