Home व्यवसाय GST काउंसिल की 31वीं बैठक समाप्त, खान-पान की चीजों से लेकर मूवी...

GST काउंसिल की 31वीं बैठक समाप्त, खान-पान की चीजों से लेकर मूवी टिकट तक हुई सस्ती

GST काउंसिल की 31वीं बैठक समाप्त, खान-पान की चीजों से लेकर मूवी टिकट तक हुई सस्ती: आज हुई जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में कई चीजें सस्ती करने पर सहमति बनी है| पुडुचेरी के सीएम ने बताया की कुल 33 चीजों पर जीएसटी की दरों में बदलाव किया गया है| इन्हें 18 फीसदी के घटाकर 12 फीसदी से 5 फीसदी तक लाया गया है। सात चीजों को जीएसटी की 28 फीसदी के स्लैब से हटाकर 18 फीसदी में किया है|

GST काउंसिल की 31वीं बैठक समाप्त, खान-पान की चीजों से लेकर मूवी टिकट तक हुई सस्ती

उत्तराखंड के वित्तमंत्री ने जानकारी दी की के चीजों को 28 फीसदी वाले स्लैब से निकालकर 18 फीसदी के स्लैब में डाला गया है| फुटवियर को 12 फीसदी के स्लैब में लाने पर विचार विमर्श हुआ है| इस समय कुछ फुटवियर 5 फीसदी तो कुछ 12 फीसदी के स्लैब में है|

 – वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि टीवी, मॉनीटर, टायर्स, पॉवर बैंक, बैटरी आदि पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया|

-32 इंच की टीवी भी सस्ती होगी

-हवाई टिकट भी सस्ता

-पुडूचेरी के सीएम वी. नारायणसामी का बयान- GST की बैठक में 33 चीजों के दाम 18 फीसदी से 12 और 5 फीसदी के स्लैब में किए गए.

बैंको के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को बंद रहेंगे देशभर के बैंक

जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 31वीं बैठक आज आयोजित हुई| इस बैठक में तकरीबन 33 चीजों पर से टैक्स की दरें कम करने पर सहमति बनी है| 6 आइटम ऐसे है जिन्हे अब 28 से निकालकर 18 फीसदी स्लैब में लाया जाएगा| 32 इंच पर टैक्स की दर को कम करते हुए 18 फीसदी के स्लैब में कर दिया गया है| 100 रूपये की मूवी टिकट पर अब 18 की जगह 12 फीसदी टैक्स लगेगा| जबकि 100 रूपये से अधिकी मूवी टिकट पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा|

पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले ही संकेत दिए थे की 99 प्रतिशत चीजों और सेवाओं को 28 फीसदी की दर से बाहर किया जा सकता है| वीडियोगेम कंसोल, ट्रैक्टर-ट्रॉली, डिशवॉशर, टायर, वीडियो कैमरा रिकॉर्डर, मोपेड पर टैक्स की दरों में कमी लायी जा सकती है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here