केजीएफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (KFG Box Office Collection): KGF ने तीसरे वीक में किया अच्छा बिज़नेस (Kamai) इस शुक्रवार दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड के किन खान की जीरो और दूसरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ| ये दोनों ही फिल्मे अपने रिलीज़ से पहले ही सुर्खियों में बनी रही और देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ 21 दिसंबर को रिलीज़ हुई| केजीएफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, पहले दिन की कमाई, वर्ल्डवाइड टोटल बिज़नेस के बारे में नीचे रिपोर्ट में देखे| ट्रेड एनालिस्ट की तरफ से दोनों ही मूवी को अच्छे रिव्यु और रेटिंग मिले है| केजीएफ ने ओपनिंग डे फ्राइडे को साउथ में अच्छा बिज़नेस किया है| वही फिल्म उत्तर भारत में उम्मीद से थोड़ा कम ही कमाई कर पाई|
केजीएफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
केजीएफ का यह पहला पार्ट है और फिल्म के डायरेक्टर ने पहले ही फिल्म के दो पार्ट बनने की घोषणा की थी| फिल्म केजीएफ तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी चीनी और जापानी भाषा में बनी है| केजीएफ के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ रूपये की कमाई की है| यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कोयले के खदानों के इतिहास और उसके माफिया के कहानियों के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म के कंटेंट की काफी तारीफ की जा रही है।
लेटेस्ट अपडेट– KGF मूवी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकार है| फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है| केजीएफ ने सिक्स्थ डे पर अच्छा कलेक्शन किया है|
लेटेस्ट अपडेट– केजीएफ की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है| KGF ने मंगलवार को अच्छा बिज़नेस किया है|
लेटेस्ट अपडेट– KGF ने तीसरे दिन संडे को हिंदी भाषा में अच्छा बिज़नेस किया है| केजीएफ मूवी ने तीसरे दिन अपनी कमाई में थोड़ी रफ़्तार पकड़ी है जो अब देखा होगा की यह कब तक इस रफ़्तार से आगे कलेक्शन कर पाती है|
लेटेस्ट अपडेट– तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया की केजीएफ ने हिंदी भाषा में दूसरे 3 करोड़ रूपये की कमाई की है| अब तक फिल्म ने कुल 5 करोड़ रूपये से अधिक की कलेक्शन कर ली है जो आगे वाले दिनों और बढ़ने के आसार है|
लेटेस्ट अपडेट– ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर जानकारी दी केजीएफ ने पहले दिन शुक्रवार को हिंदी वर्जन में 2.10 करोड़ रूपये की कमाई की है|
#OneWordReview…#KGF : O-U-T-S-T-A-N-D-I-N-G.
It’s a MASTERPIECE.
Rating:- ⭐️⭐️⭐️⭐️½
Detailed review follows.— taran adaarsh (@taran_adaarsh) December 21, 2018
केजीएफ पहले दिन की कमाई– 2.10 करोड़ रूपये
केजीएफ दूसरे दिन की कमाई– 3 करोड़ रूपये
केजीएफ तीसरे दिन की कमाई– 4.10 करोड़ रूपये
केजीएफ चौथे दिन की कमाई– 2.90 करोड़ रूपये
केजीएफ पांचवे दिन की कमाई– 4.35 करोड़ रूपये
केजीएफ छठे दिन की कमाई– 2.60 करोड़ रूपये
केजीएफ सातवें दिन की कमाई– 2.40 करोड़ रूपये
केजीएफ आठवें दिन की कमाई– 1.25 करोड़ रूपये
केजीएफ नौवें दिन की कमाई– 1.75 करोड़ रूपये
केजीएफ दसवें दिन की कमाई- 2.25 करोड़ रूपये
केजीएफ ग्याहरवें दिन की कमाई– 1.50 करोड़ रूपये
केजीएफ बारहवें दिन की कमाई– 2.25 करोड़ रूपये
केजीएफ तेरहवें दिन की कमाई– 1.30 करोड़ रूपये
केजीएफ चौदहवें दिन की कमाई– 1.20 करोड़ रूपये
केजीएफ टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन– 40.39 करोड़ रूपये (हिंदी भाषा में)
KGF की कमाई
केजीएफ फिल्म पूरी तरह से कोलार फिल्म पर आधारित है| सुपरस्टार यश इस फलम में रॉकी नाम के एक पॉवरफुल व्यक्ति का किरदार निभा रहे है| एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को फैंस और सेलेब्स दोनों की तरफ से पोस्टिव रिस्पांस मिल रहा है|
#KGF Fri ₹ 2.10 cr [1500 screens]. India biz. Note: HINDI version… Performed best in Mumbai… Biz on Day 2 and Day 3 is pivotal.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018
#KGF screen count…
Hindi: 1500
Kannada: 400
Telugu: 400
Tamil: 100
Malayalam: 60
Total: 2460 screens— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2018
ऐसा माना जा रहा है की केजीएफ उत्तर भारत में फिल्म जीरो के क्रेज की वजह से ज्यादा बिज़नेस करने में कामयाब नहीं हो सकी| शाहरुख खान की मूवी से क्लैश का असर फिल्म की कमाई पर आने वाले दिनों भी देखने को मिल सकता है| केजीएफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आप यहाँ ऊपर देख सकते है|