अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम की कमान सचिन पायलट के हाथों में राजस्थान में कांग्रेस की जीत के तीन दिनों के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर सचिन पायलट का चुनाव कर लिया है| राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद सीएम उम्मीदवार के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था जो आज खत्म हो गया| अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों के ही समर्थक अपने नेता को सीएम बनाए जाने के लिए गुजारिश कर रहे थे| राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है|
प्रदेश म सीएम के नाम पर बने रही असमंजस की स्तिथि पर आज राहुल गाँधी ने विराम लगा दिया| प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में अशोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर आता है| राजस्थान चुनाव में गहलोत और सचिन दोनों ने ही अच्छी मेहनत की थी जिसका नतीजा है जो आज राजस्थान में कांग्रेस की वापसी हुई है|
नेपाल सरकार ने बैन किए 200, 500 और 2000 रूपये के भारतीय नोट
राजस्थान चीफ मिनिस्टर की दौड़ में गहलोत का नाम सबसे आगे था और अंतिम निर्णय में उन्ही के नाम पर मोहर लगी| सचिन पायलट एक युवा चेहरे होने की वजह से इस रेस में बने हुए थे लेकिन अनुभव को तरजीह दी गई और गहलोत सीएम की रेस में विजयी हुए| दिल्ली में हुई बैठक में दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया गया|
Rajasthan Deputy CM designate Sachin Pilot said at AICC headquarters, “Isi kamre mein ham baithe the, aur kisko maloom tha ki 2-2 crorepati ban jaayenge” pic.twitter.com/80U7NSlYb6
— ANI (@ANI) December 14, 2018
उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सचिन पायलट ने कहा की कल हम इसी कमरे में बैठे थे तो किसको मालूम था कि कल दो-दो करोड़पति बन जाएंगे। पायलट ने कहा राजस्थान की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया। राजे सरकार के खिलाफ मेरा और अशोक गहलोत जी का जादू चल गया है। हम अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा करेंगे।’