IND vs AUS 1st Test Match: भारत ने 31 रनों से जीता पहला टेस्ट मैच, 11 साल बाद नसीब हुई जीत भारत और ऑस्ट्रेलिया के शुरू हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 31 रनों से जीत लिया है| 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच उम्मीद से कई ज्यादा रोमांचक रहा और पांचवे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया| भारत की इस जीत से साफ जाहिर है की टीम इंडिया इस बार जीत के मजबूत इरादे से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है| पहले बल्लेबाज और फिर गेंदबाजों ने अपना दम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया|
IND vs AUS 1st Test Match
टीम इंडियन ने अपने गेंदबाजों के बूते पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया| एडिलेड ओवल मैदान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला और भारत को 10 विकेट की दरकार थी| भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिए और आज पांचवे चार विकेट झटकर मैच में जीत हासिल कर ली|
THAT IS IT! #TeamIndia has done it! Another glorious chapter added to our love affair with Adelaide. Got close in the end, but India win by 31 runs and lead the series 1-0 #AUSvIND pic.twitter.com/hmW1Lla2q8
— BCCI (@BCCI) December 10, 2018
इस जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है| भारत ने 11 साल ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी है| इससे पहले भारत ने साल 2008 में यह कारनामा किया था| अनिल कुंबले की कप्तानी में पर्थ के मैदान पर खेले गए मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी|