Home सुर्खियां दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर की दसवीं मंजिल से गिरकर ACP रैंक के अधिकारी...

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर की दसवीं मंजिल से गिरकर ACP रैंक के अधिकारी की मौत

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर की दसवीं मंजिल से गिरकर ACP रैंक के अधिकारी की मौत: आज सुबह दिल्ली पुलिस के मुख्यालय की दसवीं मंजिल से गिरकर दिल्ली पुलिस के एसीपी रैंक के अधिकारी की मौत हो गई| पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है| पुलिस के पीआरपो अनिल मित्तल ने एक मीडिया न्यूज़ को जानकारी दी की मृत पुलिसकर्मी डिप्रेशन से पीड़ित थे, जिनका इलाज भी चल रहा था| वह पिछले करीब एक महीने से दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे| मृत पुलिसकर्मी की पहचान प्रेम वल्लभ के रूप में हुई है| उनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है| वे दिल्ली पुलिस के क्राइम एंड ट्रैफिक सेक्शन में तैनात थे| अभी इस मामले की जाँच की जा रही है यह आत्महत्या है या फिर हत्या? जाँच टीम को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है|

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर की दसवीं मंजिल से गिरकर ACP रैंक के अधिकारी की मौत

सूत्रों के मुताबिक, मृत पुलिसकर्मी प्रेम वल्लभ पुलिस हेडक्वार्टर की दसवीं मंजिल पर थे| आज सुबह करीब 10 बजे ऑफिस पहुंचे के कुछ देर बाद वे ऑफिस की खिड़की से अचानक कूद गए| ऑफिस में मौजूद अन्य अधिकारी कुछ समझ ही नहीं पाए की यह हुआ क्या? उधर पीएचक्यू के मेन गेट से जो गैलरी पार्किंग की ओर जा रही है, वहां बल्लभ गिरे और उनकी मौत हो गई। सुबह हर कोई ऑफिस पहुंच रहा था तो पार्किंग की ओर बड़ी संख्या में लोग थे। शव देख सब अवाक रह गए। मामले की जानकारी पीसीआर को दी गई। आईपी एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

राजस्थान कांग्रेस पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, बेरोजगारी भत्ता जैसे कई लुभवाने वादे किए

पुलिस की जानकारी के मुताबिक प्रेम वल्लभ मिनिस्टीरियल कैडर में हेड कॉन्स्टेबल की पोस्ट पर तैनात हुए थे| साल 2016 में उन्हें एसीपी रैंक पर प्रमोशन मिला था| वे स्पेशल सीपी आर्म्ड पुलिस के ऑफिस में पीए के तौर पर भी काम कर चुके है| पुलिस अब इस मामले की जाँच कर रही है| अब यह जाँच का विषय है की यह खुदखुशी है या फिर आत्महत्या? अब यह जाँच में ही साफ हो पाएगा की प्रेम वल्लभ की मृत्यु का कारण विभागीय है या फिर पारिवारिक|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here