Home खेलकूद Asia Cup 2018, BAN vs AFG Match Live Score Update: बांग्लादेश vs...

Asia Cup 2018, BAN vs AFG Match Live Score Update: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट

Asia Cup 2018, BAN vs AFG Match Live Score Update: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट: एशिया कप में आज बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का मैच होगा| आज गुरुवार को होने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के लिए रसम अदायगी वाला मैच है| ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीम सुपर फोर के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है| आज के मैच में दोनों टीमें आगे के मैच के लिए मजबूती को दिखाती हुई नजर आएगी| आज एशिया कप का छठा मैच जो दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा| दोनों ही टीमों की आज के मैच में जीत हासिल कर एशिया कप के अगले राउंड में बढ़िया रन रेट के साथ प्रवेश करने की होगी| बांग्लादेश vs अफगानिस्तान मैच लाइव स्कोर अपडेट आप यहाँ देखे-

Asia Cup 2018, BAN vs AFG Match Live Score Update: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट

बांग्लादेश vs अफगानिस्तान लाइव स्कोर

आज होने वाले मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के लिए जीत या हार इस टूर्नामेंट में कोई असर नहीं डालेगी| ये दोनों ही टीम सुपर फोर में पहुँच चुकी है| सुपर चार के पहले मुकाबले में बांग्लादेश का भारत से मैच तय हो चूका है| ऐसे में आज के मैच में बांग्लादेश जीतना या हरने से उसके आगे के मैच पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा|

एशिया कप 2018 पॉइंट्स टेबल: Asia Cup अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

बांग्लादेश हो या अफगानिस्तान दोनों ही टीम आज के मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी| दोनों ही आज के मैच में जीत हासिल कर अपने मनोबल को बढ़ाने की कोशिश करेगी|

बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों को लगातार दो दिन मैच खेलने है| ऐसे में आज होने वाले मैच में दोनों ही टीमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय ले सकती है|

इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अपने से मजबूत टीमों को हराकर इस टूर्नामेंट में उलटफेर के संकेत दे दिए है| उलटफेर की भविष्यवाणी पहले ही चुकी है जो अब सच साबित होती हुई नजर आ रही है|

 

 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम-

मशरफे मुर्तजा( कप्तान), शाकिब अल हसन( उपकप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, मुश्फिकर रहीम, अरीफुल हक, मोहम्मदुल्लाह, मोसद्दिक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु हैदर रौनी और मोमिनुल हक।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम-

असगर सेनवारी(कप्तान), मोहम्मद शहजाद(विकेटकीपर), इशानुल्लाह जनात, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हसमत शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नेब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, समीउल्लाह सेनवारी, मुनीर अहमद काकर( विकेटकीपर), शायद अहमद शेरजाद, सैफुद्दीन अशरफ, वफादार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here