जेएनयूएसयू इलेक्शन रिजल्ट 2018: लेफ्ट यूनिटी ने JNU में लहराया परचम, जीती चारों सीटें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव हुए| इन चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया| बता दें की छात्र संघ चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए आयोजित हुए थे जिनके रविवार 16 सितंबर को नतीजे घोषित होंगे| जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती रविवार सुबह से शुरू होने की उम्मीद है| बता दें की जेएनयू इलेक्शन 2018 की वोट काउंटिंग के तुरंत बाद ही परिणाम घोषित कर दिए जाएँगे| जेएनयू इलेक्शन रिजल्ट 2018 लाइव अपडेट, लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में नीचे इस पोस्ट में पढ़े-
जेएनयूएसयू इलेक्शन रिजल्ट 2018 लाइव अपडेट
जीएनयू प्रेजिडेंट इलेक्शन के लिए 14 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से श्याम 5:30 बजे तक मतदान हुआ| तकरीबन 68 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने अपने मत का प्रयोग किया| जेएनयू छात्र संघ चुनाव के नतीजे रविवार 16 सितंबर को जारी जाएँगे| बता दें की वोटों की गिनती सुबह से ही शुरू हो जाएगी और कुछ घंटो में रुझान भी आने शुरू हो जाएँगे| जेएनयू इलेक्शन से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए सुबह से ही पोस्ट को चेक करते रहे|
JNUSU Election Election 2018 Result
– ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट यूनिटी की अमुथा ने 1552 वोट हासिल कर दर्ज की जीत. एबीवीपी के वेंकट चौबे को मिले 941 मत.
– जनरल सेक्रेटरी के पद पर लेफ्ट यूनिटी के ऐजाज को 2113 वोट मिले. वहीं एबीवीपी के गणेश 863 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
– उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट की सारिका ने 2309 वोट के साथ जीत हासिल की. वहीं एबीवीपी के गीता श्री 871 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
– लेफ्ट के उम्मीदवार एन साईं बालाजी को मिले 1871 वोट. वहीं एबीवीपी के ललित पांडे 937 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे
– लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों ने चारों सीटों पर दर्ज की जीत
– लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
– सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार एकतरफा जीत की ओर.
– सेंट्रल पैनल के 5185 में से 4481 वोटों की गिनती पूरी, लेफ्ट यूनिटी लीड पर.
– अध्यक्ष पद पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार बालाजी एबीवीपी के उम्मीदवार के मुकाबले दोगुने वोट से आगे हैं.
– दोपहर बाद तक फाइनल रिजल्ट आने की संभावना है.
– मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
– सेंट्रल पैनल में 5185 वोट में से 3281 मतों की गिनती हो चुकी है.
– अभी तक के रुझानों के मुताबिक लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर लीड कर रहे हैं.
जेएनयू में हुए छात्र संघ चुनाव को शांति पूर्ण करवाने के लिए चुनाव अधिकारियों ने कई प्रकार के इंतजाम किए थे| हाल के दिनों में यूनिवर्सिटी में हुए कई विवादों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा और निगरानी रखी गई|
जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2018 कैंडिडेट लिस्ट
संयुक्त वाम गठबंधन
इस बार वाम समर्थित आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने साथ मिलकर संयुक्त वाम गठबंधन बनाया है जो जेएनयू में छात्र संघ के चुनावी मैदान में है। इस गठबंधन ने स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज के एन. एस. बालाजी को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
JNU Elections Results Live
अध्यक्षः एन.साई बलाजी
उपाध्यक्षः सारिका चौधरी
महासचिवः एजाज अहमद राथर
संयुक्त सचिवः अमुथा जयदीप
एबीवीपी (ABVP)
अध्यक्षः ललित पांडे
उपाध्यक्षः गीताश्री बरूआ
महासचिवः गणेश गुजर
संयुक्त सचिवः वेंकेट चैबे
बापसा (BAPSA)
अध्यक्षः थल्लापलि प्रवीण
उपाध्यक्षः पूर्णचंद्रा नाइक
महासिचवः विश्वंभर नाथ प्रजापति
संयुक्त सचिवः कनकलता यादव
एनएसयूआई (NSUI)
अध्यक्षः विकास यादव
उपाध्यक्षः लिजीके बाबू
महासिचवः एमडी मोफिजुल आलम
संयुक्त सचिवः नागरंग मीरा
स्वर्ण छात्र मोर्चा
अध्यक्षः निधि मिश्रा
निर्दलीय
अध्यक्षः जाहु कुमार हीर और साइब बिल्लावल