Atal Bihari Vajpayee Health Live Updates: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत कल 15 अगस्त से ही काफी खराब चल रही है| अटल जी की सेहत में लगातार गिरावट के बाद उन्हें कल दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था| एम्स के डॉक्टरों ने बताया है की उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है| पूर्व पीएम अटल बिहारी की सेहत का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राजनेताओं का आना शुरू हो गया है| पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक हालत की खबर के बाद देशभर में उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है| पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत से जुड़ी लाइव अपडेट नीचे पढ़े-
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सेहत लाइव अपडेट
Atal Bihari Vajpayee Health Live Updates:
Former Prime Minister & Bharat Ratna #AtalBihariVaajpayee passes away in AIIMS. He was 93. pic.twitter.com/r12aIPF5G0
— ANI (@ANI) August 16, 2018
5:26 (IST):छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह अटल बिहारी जी का हाल जानने एम्स पहुँचे|
4:51 PM IST: बिहार नितीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुँचे|
– तोड़ी देर में AIIMS जारी करेगा मेडिकल बुलेटिन
– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुँचे|
15:07(IST): अभी भी नाजुक बनी हुई है अटल बिहारी वाजपेयी की हालत- गृहमंत्री राजनाथ सिंह
15:01(IST): करीब 45 मिनट तक AIIMS में रहे पीएम मोदी| अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए अटल बिहारी वाजपेयी|
14:59(IST): झारखंड जनता अटल जी की अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रही है| मुझे उम्मीद है की अटल जी जल्द ठीक हो जाएँगे- झारखंड सीएम रघुबर दास
14:53(IST): फिल्ममेकर मुजफ्फर अली ने वाजपेयी जी की अच्छी सेहत की कामना की और उन्होंने कहा की वे भारतीय प्रजातंत्र के लिए बड़ी ताकत है|
14:20 (IST): उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने अटल बिहारी वाजपेयी की खराब हालत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की मैं उनसे मिलने दिल्ली जाऊंगा| उन्होंने कहा की वे एक महान नेता है और उन्हें साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहा|
14:14(IST): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा की-मैंने अटल जी से मिलने के लिए सभी कामों को रद्द कर दिया है| हमने उन्हें उस समय समर्थन दिया था जब उनकी पार्टी गिरने वाली थी| मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला था| उन्हें काम करने का तरीका काफी अलग है|